KumKum Bhagya | नेत्रा की धमकी और पूर्वी की सच्चाई की तलाश!" | 30 December | Zee TV

2024-12-30 74

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में इस हफ्ते ड्रामा बढ़ने वाला है। नेत्रा पुलिस से कॉल करने की इजाजत लेती है और मोनिशा को धमकी देती है कि अगर उसने उसे जेल से बाहर निकालने में मदद नहीं की, तो वह उसकी सच्चाई सबके सामने ला देगी। दूसरी तरफ, दीपिका मोनिशा को समझाती है कि आरवी उससे कोई लगाव नहीं रखता। वहीं, पूर्वी मामले की तह तक जाने का फैसला करती है। वह पुलिस स्टेशन पहुंचती है और पुलिस को बताती है कि उसे मोनिशा और नेत्रा पर शक है। पूर्वी नेत्रा से सच्चाई उगलवाने की कोशिश करती है और पूछती है कि इस पूरे मामले में उसके साथ कौन शामिल था। क्या पूर्वी सच्चाई का पता लगा पाएगी?